Monday, November 9, 2015

भारत पहाडियो के इच्छा अनुरुप मधेशियो के खिलाफ बल प्रयोग नहि कर रहि

२०४५ साल मे शाही शासन के खिलाफ भारत ने नाकाबन्दी किया तो आज के इन धुरन्धर लोकतान्त्रिक सासको को बडा सहयोग मिला । तब चौधरी चन्द्रशेखर इन रास्ट्रबादियो के लिए मशिहा बनकर आएथे । आज उसप्रकार नाकाबन्दी भि नहि है, सिर्फ मधेसियो द्वारा नाकाबन्दी किया गया है और भारत पहाडियो के इच्छा अनुरुप मधेशियो के खिलाफ बल प्रयोग नहि कर रहि है, फलतः नाका बन्द है । तो भारत को इतना गाली ? देखो भारतियो, अपनो और परायो को पहचानो । हमेशा पहाडो मे हि बडिबडी योजनाओ मे सहयोग करते हो, मधेसियो का उपेक्षा हि करते हो । साप को कितना भि दूध पिलाओ वो कभी न कभी काटेगा हि ।

No comments:

Post a Comment