Monday, November 9, 2015

क्या ये सरकार रास्ट्र और रास्ट्रीयता के प्रती इमान्दार है ?

सरकार अगर सच मे रास्ट्रबादी है, अपनी आन्तरिक समस्या खुद सौहर्द्रतापुर्वक समाधान करने मे सक्षम है और रास्ट्रीय स्वाभिमान के लिए भारत के सामने झुकना नहि चाहती है तो अपने मधेशबासी भाइयो से किसि भि किमत पर सम्झौता करले । और तब अगर दो दिन भि भारत ने आयत निर्यात को रोक दिया तो हम सभी आसानी से उसे विश्व मन्च पर नङ्गा कर देङ्गे और क्षमा मगवाने के साथसाथ क्षतिपुर्ती सहित नाका सुचारु करबा लेङ्गे । क्या ये क्षमता नेपाल के ईश तथाकथित रास्ट्रबादी सरकार मे है ? क्या ये सरकार रास्ट्र और रास्ट्रीयता के प्रती इतना इमान्दार है ? क्या ये सरकार मधेश और मधेशियो के प्रती इतना इमान्दार है ? या सिर्फ अपनी कुर्सी के लिए सिधेसाधे नेपालियो (पहाडियो) के मनमे भारत बिरोधी भावना भड्काकर वाहवाही लेकर अपनी नालायक अनपढ गवारो का जमात मन्त्रीमन्डल मे खडा कर भ्रस्टाचार, घुसखोरी, गुन्डागर्दी, अव्यवस्था और अराजकता को बढावा देना चाहती है ?

No comments:

Post a Comment