पहाडियो को सहयोग करे तो भारत नेपाल का बहुत अच्छा मित्र, पर मधेसियो को सहयोग करे तो भारत नेपाल का दुश्मन ? क्या बात है । इसि से स्पष्ट होता है कि नेपाल का सत्ता व सम्पुर्ण व्यवस्था सिर्फ पहाडीवाद को हि नेपाली मानती है । जो दास स्वभाव का मधेशी इसे स्विकार कर जयजयकार करता रहे वो ठिक, पर जो इसका बिरोध करे वो भारतिय ? ये सामन्ती सोच अब नहि चलेगी । सोच बदलो बरना मुश्किल होगा ।
No comments:
Post a Comment