Wednesday, January 27, 2016

मधेस है तो मधेसियों का सम्मान है, मधेस नहि तो सारे देश मे अपमान है ।

पहाडी षडयन्त्रकारीवर्ग मधेसियों को फुटाने हेतु पुनः जातिगत विभेद का भ्रम फैलारहा है,
कहिँ थारु तो कहिँ मुसलमान को भड्का रहा है,
झा, ठाकुर और यादव को लडा रहा है ।
रहना है सतर्क इनसे, पहले मधेस वापस लेना है,
फिर मधेस मे समानता और सामाजिक न्याय स्थापित करना है ।
इनके झांसे मे आए तो मधेस खो जाएगा,
मधेस हि न रहा तो अपना परिवेश खो जाएगा ।
मधेस है तो मधेसियों का सम्मान है,
मधेस नहि तो सारे देश मे अपमान है ।
चाकडी करना छोडो पहाडियों का स्वाभिमान से जिना सिखो,
देश मे अपना सम्मान और अधिकार लो षडयन्त्र व प्रपन्च के बिरुद्ध चिखो,
जरुरत पड्ने पर इन शोषक खस पहाडियों से लड्ना भि सिखो ।
---- जय समाज, जय मधेस

No comments:

Post a Comment