Friday, October 30, 2015

देशभर समान रुप से इन्धन बितरन करो : सि. एन. खड्गा

पिछ्ले साढे २ महिनो से भि अधिक समय से मधेस मे आन्दोलन चलने के कारन मधेस लगायत पुरे नेपाल मे इन्धन सहित सभी उपभोग्य वस्तुओ का चरम अभाव है । भारतिय सिमानाका पर आन्दोलनकारियो के धरने के वजह से भारत कि ओर से आनेवाले पेट्रोल आदि इन्धन व अन्य सामान नहि आपारहा है । किन्तु दशहरा के वाद सरकार के साथ आन्दोलनरत मधेशी मोर्चाओ का बार्ता और देभर के जनताओ के असुबिधा को ध्यान मे रखते हुए मोर्चा द्वारा नाकामुखी आन्दोलन मे कुछ ढिल देने के वजह से अत्यावस्यक वस्तुओ का आयात कुछ सहज हुवा है, इन्धन लगायत के वस्तुओ कि गाडिया आपायी है । ऐसे मे नेपाल सरकार को चाहिए कि मुल्क के सभी भागो मे समान रुप से गैस पेट्रोल आदि सामग्री बितरन करे । 
किन्तु ये मधेश बिरोधी सरकार ने अपना गन्दा चरित्र दिखादिया है । सरकार ने नेपाल आयल निगम को मधेश मे इन्धन बितरन मे ७५% कटौती करने का निर्देश दिया है जिससे मधेश मे सरकार के प्रती आक्रोश और भि बढगया है । लोग मधेश बिरोधी सरकार का खुलकर बिरोध कर रहे है । सामाजिक सन्जाल से लेकर सडको त लोगो ने सरकार के ईश कदम के बिरुद्ध नारे लगाए है । एमाले एमाओवादी काङ्ग्रेस लगायत अन्य सत्तधारी दलो के कार्यकर्ता भि सडक पर उतर आए है । चारो ओर सरकार कि बदनामी हो रहि है जिससे ओलि सरकार को सुरुवात मे हि कडि मुस्किलो का सामना करना पडरहा है । 
नेपाल पिछ्डावर्ग (OBC) महासङ्घ के महासचिव सि.एन. खड्गा ने पहाड मधेश लगायत सभी क्षेत्रो मे समान रुप से इन्धन बितरन के लिए सरकार से माग किया है । महासचिव खड्गा का कहना है कि आन्दोलन से देश के सभी भागो मे अभाव हुए है, सरकार सभी का है, इसलिए सरकार को किसि भि क्षेत्र या समुदाय के साथ भेदभाव नहि करना चाहिए और सभी को समान रुप से इन्धन बितरन करना चाहिए । उन्होने जनपथ के साथ बातचित मे कहाँ कि अगर सरकार इसकदर जनताओ मे भेदभाव करती है तो पिछ्डावर्ग सरकार के ईश निर्नय के बिरुद्ध आन्दोलन मे उतरने के लिए बाध्य होगि ।

No comments:

Post a Comment